सारण पुलिस ने एक बदमाश को 01 देसी पिस्टल एवं 06 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

सारण पुलिस ने एक बदमाश को 01 देसी पिस्टल एवं 06 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने दरियापुर थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए सारणी एसपी संतोष कुमार ने बताया कि दरियापुर थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पुलिस गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी.

उसी क्रम में दरियापुर थाना पुलिस गस्ती दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थानान्तर्गत सैदपुर के आस-पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घुम रहा है. गुप्त सूचना पाकर दरियापुर थाना पुलिस गस्ती दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास से 01 देसी पिस्टल एवं 06 जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया.

पुछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये हुए संदिग्ध व्यक्ति की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी अजय कुमार के रूप की गई है. उस सम्बंध में दरियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफतार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके अन्य सहयोगियों की गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. छापेमारी टीम में पुअनि देवानंद कुमार, थानाध्यक्ष दरियापुर थाना व थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल रहे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़