नहीं रहे आर एस एस के वयोवृद्ध स्वयंसेवक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष

नहीं रहे आर एस एस के वयोवृद्ध स्वयंसेवक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष

CHHAPRA DESK – राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के वयोवृद्ध स्वयंसेवक एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार गुप्त अब इस दुनिया में नहीं रहे. 80 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में ली. बता दें कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद उनका एक ऑपरेशन पटना में हुआ था.

उस ऑपरेशन के बाद वह श्यामचक स्थित अपने पैतृक आवास थे. बीती रात्रि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें छपरा सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां आज देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना मिलते हैं जिले के आर एस एस, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सभी स्वयंसेवकों में शोक की लहर दौड़ गई.

इस दौरान उनके चिकित्सक पुत्र डॉ आशुतोष कुमार दीपक ने बताया था कुछ दिनों से बीमार थे. बुधवार 20 जुलाई की सुबह उनका दाह-संस्कार रिविलगंज स्थित सरयू नदी के घाट पर किया जाएगा. विदित हो कि होम्योपैथ चिकित्सक होने के साथ-साथ वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय स्वयंसेवक होते हुए आर एस एस के नगर संचालक एवं जिला कार्यवाह के पदों को सुशोभित करते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष पद पर भी रहे.

इसके साथ ही वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं स्नेही भवन ट्रस्ट के संरक्षक के पद पर रहे. उनके निधन को स्वयंसेवकों ने एक अपूरणीय क्षति बताया है. साथ ही शहर के सभी चिकित्सकों ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है.

Loading

E-paper