CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थानान्तर्गत गांधी चौक के समीप एक व्यक्ति का बैग झपट्टा मार कर भाग रहे एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान झपट्टामार गिरोह के सदस्य किशनगंज जिला के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गुमटी गांव निवासी आदित्य कुमार के रुप में की गई.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गांधी चौक के समीप से वह एक व्यक्ति का बैग झपट कर भाग रहा था, जिसकी सूचना मौके पर विधि-व्यवस्था ड्यूटि में तैनात पुलिस कर्मी को प्राप्त हुई. सूचना पाते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए भाग रहे उस व्यक्ति को पकड़ा. जांच एवं तलासी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास से 01 लाख रूपया नगद राशि का थैला बरामद किया गया.
पूछ-ताछ एवं अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके निशानदेही पर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी की जा रही हैं. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, प्र पुअनि अजीत कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.