लूट में विफल होने पर अपराधियों ने ससुराल जा रहे युवक को चाकू घोंप किया जख्मी

लूट में विफल होने पर अपराधियों ने ससुराल जा रहे युवक को चाकू घोंप किया जख्मी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत सरयूपार गांव के समीप अपराधियों ने ससुराल जा रहे बाइक सवार एक युवक से लूटपाट का प्रयास किया. उस दौरान उक्त व्यक्ति के द्वारा शोर मचाए जाने पर अपराधियों ने उसे चाकू घोंप कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उस दौरान वहां स्थानीय लोगों को जुटते देख बदमाश फरार हो गए. जख्मी युवक सिवान जिले के जीरादेई थाना अंतर्गत नेपा गांव का मूल निवासी है. जिसका ससुराल दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार गांव में है. वहीं उस युवक के द्वारा गांव में ही घर भी बनाया जा रहा है. इस घटना के संबंध में जख्मी युवक के साला चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि उनके शंभू सिंह कटोखर बाजार से कुछ सामान लेकर सरयूपार गांव लौट रहे थे. उसी बीच गांव से पहले दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी बाइक और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे. जिस पर उनके द्वारा शोर मचाया गया तो आसपास के ग्रामीण जुकने लगे. वही लूट में विफल होने पर उन बदमाशों ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उनके कंधे पर चाकू घोंपने के बाद सभी बदमाश कटोखर गांव की तरफ फरार हो गए. इस बात की सूचना मिलते ही वे लोग वहां पहुंचे और शंभू सिंह को आनन-फानन में एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद दाउदपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़