बारात जा रही ऑर्केस्ट्रा के पिकअप वैन और हाईवा की टक्कर में ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी समेत दर्जनभर कलाकार गंभीर

बारात जा रही ऑर्केस्ट्रा के पिकअप वैन और हाईवा की टक्कर में ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी समेत दर्जनभर कलाकार गंभीर

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत सोनहो चौक के समीप शुक्रवार की रात्रि बारात जा रही ऑर्केस्ट्रा के पिकअप और हाईवा की आमने सामने की टक्कर हो गई. दुर्घटना में पिकअप वैन पर सवार ऑर्केस्ट्रा की नर्तकी समेत दर्जन भर कलाकार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में मकेर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. गंभीर रूप से जख्मी सभी कलाकार मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल निवासी बबन ठाकुर के पुत्र शैलेंद्र शर्मा के ऑर्केस्ट्रा में काम करते थे और मकेर थाना क्षेत्र में ही रहते थे. घायल कलाकारों में मकेर थाना क्षेत्र के बाघोंकोल निवासी स्वर्गीय मेहीलाल ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र नितेश ठाकुर, सोहन महतो का 18 वर्षीय पुत्र डुमनाथ, मोती साहनी का 18 वर्षीय पुत्र फुलेश्वर सहनी, चंदीला गांव निवासी डेलू राय का 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश राय एवं फिल्म नगरी मुंबई की रानी कुमारी एवं शुभम कुमार के साथ बंगाल की नर्तकी काजल कुमारी शामिल हैं. सभी घायलों का छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान दो कलाकारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी कलाकार मकेर से छपरा किसी शादी समारोह में प्रोग्राम देने के लिए आ रहे थे. उसी बीच भेल्दी थाना अंतर्गत सोनहो चौक के समीप हाइवा से सीधी टक्कर हो गई और सभी घायल हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर घायलों को उपचार के लिए भिजवाया.

Loading

Accident E-paper