CHHAPRA DESK – छपरा-बलिया रेलखंड के मांझी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार को ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. शव बलिया छपरा रेलखंड पर मांझी स्टेशन के करीब रेलवे सिग्नल के पास से बरामद हुआ है.
शव मिलने की खबर से घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई. मृत युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. शव के शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पहचान करवाया जा रहा है. स्थानीय लोगों की ओर से शव देखे जाने पर मांझी थाना को सूचित किया गया था. घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने जीआरपी थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए जीआरपी छपरा जंक्शन को सूचित कर दिया.
जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.