CHHAPRA DESK – छपरा में ह्यूमन ट्रैपिंग के एक मामले में आरपीएफ की टीम ने 3 बाल मजदूरों को बरामद कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उन बच्चो को लेकर जा रहे तीन युवको को आपीएफ पुलिस ने पकड़ लिया है. युवको द्वारा बच्चो को बल मजदूरी के नाम पर पूर्णिया से भटिंडा ले जाया जा रहा था. नाबालिक बच्चो को बरामद करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. तीनो बच्चों को 15909 अवध असम एक्सप्रेस के कोच नंबर 5-3 से बरामद किया गया है. तीनो की पहचान पुर्णिया जिला के डगरूआ निवासी शाहिद, नेवल धरदार एवं श्री प्रसाद के पुत्र के रूप में की गई है.
घटना के बारे में जानकरी देते हुए आरपीएफ इंपेक्टर मुकेश कुमत सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह आरपीएफ टीम गाड़ियों का दैनिक जांच कर रही थी. उसी क्रम में अवध आसाम एक्सप्रेस के कोच 53 में तीनों बच्चे संदिग्ध अवस्था मे देखे गए. टीम द्वारा पोस्ट पर जानकरी दी गई. इस क्रम में ट्रेन छपरा से खुल चुकी थीं तत्काल एक्शन लेते गए सिवान पोस्ट को जानकरी दी गई. सिवान आरपीएस के मदद से तीनों नाबालिक सहित ह्यूमन ट्रैपिंग के सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त बरामद तीनों बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाने की बात स्वीकार की गई है.