छपरा में घर की दीवार गिरने से दबकर महिला की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

छपरा में घर की दीवार गिरने से दबकर महिला की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK- सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत दुमदूमा गांव में बीती रात्रि बारिश के बाद दीवार गिरने के कारण दबकर एक महिला की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदूमा गांव निवासी रामावतार राय की 47 वर्षीय पत्नी पवित्री देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीती रात्रि भोजन करने के बाद घर के बाहर सो रही थी.

उसी बीच तेज आंधी पानी और बारिश के बीच बाउंड्री की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी. जिसके कारण वह उसके नीचे दब गई. उसके चीखने और आवाज सुन उसके पति मलबे को हटाकर जब पत्नी को बाहर निकाला तो देखा कि वह पूरी तरह लहूलुहान है. जिसके बाद आनन फानन में उनके द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

Loading

21
Accident E-paper