CHHAPRA DESK- पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मंगलवार की सुबह एक यात्री को मृत पाया गया. जिसके बाद मृत यात्री के सामानों की तलाशी के बाद उसकी पहचान सिवान जिले के तरवारा थाना अंतर्गत दीनदयालपुर निवासी स्वर्गीय विश्वकर्मा शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र गंगा सागर शर्मा के रूप में की गई.
जिसके बाद छपरा जंक्शन जीआरपी के द्वारा इस बात की सूचना उसके घर वालों को दी गई. वहीं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान गंगासागर के पुत्र ने बताया कि वह मुंबई रहते थे. मुंबई से वापस घर लौट रहे थे. बीती देर रात्रि छपरा जंक्शन पर उतरने के बाद वह जंक्शन पर ही सो गये.
सुबह में उन्हें अचानक सूचना मिली कि उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि वह बीमार नहीं थे. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इस मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक यात्री को मृत पाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. उसके मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा.