CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। पहली घटना छपरा जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत सैदपुर गांव स्थित गंगा नदी घाट पर हुई. जहां स्थानीय निवासी बबन सिंह का 10 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार साइकिल लेकर गंगा नदी तट पर नहाने गया था, जहां साइकिल खड़ी करने के बाद अपने कपड़े उतार कर वही रखने के बाद नदी में नहाने चला गया था.
लेकिन काफी देर तक जब नदी से वापस नहीं लौटा और घरवालों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की तो देखा कि नदी घाट पर उसका साइकिल और कपड़ा रखा हुआ है. जिसके बाद परिवार वालों ने नदी में तलाश जारी की तो उसका शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में मढौरा थाना अंतर्गत खरौनी गांव स्थित पानी भरे गड्ढे से एक छात्र का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी निवासी चितरंजन राय के 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई.
शव के मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण खरौनी चंवर में स्थित पोखर के पास जमा हो गए. बताया जाता है कि वह विगत रविवार की संध्या से ही गायब था। परिजनों ने अमन को संगी, साथी, रिस्तेदारी सभी जगहों पर तलाश किया लेकिन अमन का कही से जानकारी नही मिलने पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से आशंकित होने लगे थे. इसी बीच उसका शव बरामद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दी है. ग्रामीणों के अनुसार वह युवक शौच जाने के दौरान डूब गया होगा. ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि अमन रविवार की देर संध्या बिना घर के लोगों को बताएं चंवर की तरफ शौच के लिए गया था. ऐसी संभावना है कि बोतल में पानी भरने के लिए वह पोखर की तरफ गया होगा और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया होगा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई होगी. अमन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और पढ़ाई लिखाई में होनहार था. अमन की मौत की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजनों के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया.