सारण के सोनपुर में संपन्न हुआ पांचों गंगादूत प्रशिक्षण कार्यक्रम

सारण के सोनपुर में संपन्न हुआ पांचों गंगादूत प्रशिक्षण कार्यक्रम

CHHAPRA DESK- नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत एवं नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा के सौजन्य से ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण के पांचवें बैच का प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ अवधेश कुमार मंत्रालय के नामित सदस्य, सरपंच राजमति देवी नयागांव, मुखिया ग्राम पंचायत नयागांव श्रीमती लक्ष्मी देवी एवं विशिष्ट अतिथि श्री चंदन लाल मेहता समाजसेवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. मयंक भदौरिया जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सारण, छपरा ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र दे कर के किया एवं अपने संबोधन में कहा कि आज नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत अक्षादित ग्राम पंचायतों में वृहद वृक्षारोपण, व्यवसायिक खेती एवं कचरा प्रबंधन के अलावा गंगा के तटीय क्षेत्रों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हमारा प्रमुख उदेश्य है.

मुख्य अतिथि ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे परियोजना के द्वारा मां गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता एवं पवित्रता को बनाए रखने में युवा एवं समाज की भूमिका बहुत ही अहम है एवं सभी के सामूहिक प्रयासों से ही विभिन्न जागरूकता अभियानों को सफल बनाया जा सकता हैं. कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता अंतर्गत कपड़े के थैले का भी अनावरण किया गया एवं आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी से अपने अपने स्थानो पर तिरंगा फहराने का नम्रतापूर्वक निवेदन भी किया गया. प्रातःकाल गंगा दूत प्रतिभागियों द्वारा प्रभात फेरी रैली एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम गूगल सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में संपन्न हुआ. सुगी एवं संजू ने गंगा गीत प्रस्तुत किया एवं ग्राम पंचायत नयागांव के सरपंच राजमति देवी ने गंगा गीत गा कर सब को मन्त्र मुग्ध कर दिया.

डॉ चंदन लाल मेहता ने कहा कि आज इस धरती पर गंगा का सतत बढ़ावा जो हो रहा है वह दुनिया में कहीं भी नहीं है ना कोई ऐसी नदी है जिसे मां गंगा का दर्जा मिला है, केवल गंगा माँ को चाहे कोई भी नदी हो और स्वच्छ जल मैं विचरण करने वाले जलीय जीव डॉल्फिन मछली केवल मां गंगा में ही पाई जाती है अन्य किसी में भी नहीं पायी जाती है. इसी बीच गंगादूत प्रतिभागियों में गंगा के स्वच्छता एवं निर्मलता पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी जिसमे प्रथम सूरज कुमार ,द्वितीय अभिजीत कुमार एवं तृतीय नितेश कुमार को पुरस्कृत किया गया. अतिथियों का आभार और धन्यवाद डीपीओ नमामि गंगे नीतीश कुमार ने किया.

कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने किया. सभी गंगदूतो को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं नामामि गंगे की कैप प्रदान की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनम कुमारी, कुमारी अंजलि ,चन्दन, आदित्य,विवेक, धीरज,संध्या, पूजा आदि का सहयोग सराहनीय रहा. कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगों को नामामि गंगे प्रतिज्ञा दिलवाई गयी.

Loading

E-paper