CHHAPRA DESK – सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एस एच 73 पर एक बोलेरो ने डेवढ़ी बीडीसी जीरा देवी के ससुर को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई है. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के भटौरा गांव निवासी 65 वर्षीय रूपलाल साह बताये गये हैं. जो सोमवार को साईकिल से अपने घर से गांव यादव टोला अपने मित्र से मिलने जा रहे थे.
तभी भटौरा देवी स्थान चौक से कुछ दूर आगे मढ़ौरा की ओर से तेजी से आती हुई एक बोलेरो ने उन्हें बेरहमी से कुचल दिया. घटना के बाद परिजन आनन फानन में उन्हें मढ़ौरा सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही घटना स्थल पर अक्रोशित समर्थको एवम ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
फिर अक्रोशित ग्रामीणों ने तरैया मढ़ौरा मुख्य सड़क एस एच 73 को तीन जगहों पर जाम कर दिया और सड़क पर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन करने लगे. घटना स्थल पर लकड़ी का बोटा,दूसरी जगह पर जेसीबी एवम तीसरी जगह सड़क पर ट्रक खड़ा कर सड़क जाम कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो शोएब आलम,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, डेवढ़ी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह व अन्य ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझा कर आधे घंटे में ही जाम हटवा दिया.
जिससे आवागमन पुनः बहाल हो गई. घटना के बाद बीडीसी जीरा देवी सहित अन्य परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक रूपलाल साह के तीन पुत्र क्रमशः छठीलाल साह, संतोष कुमार गुप्ता एवम अशोक ब्यास है. घटना के बाद पुत्र बेसुध पड़े है।घटना के बाद प्रमुख प्रीति कुमारी, उपप्रमुख प्रमिला देवी, चैनपुर बीडीसी उषा देवी व अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनो को सांत्वना दिया है.