CHHAPRA DESK – सारण सहित जिले के खैरा थाना क्षेत्र व नगरा ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेके जुलूस जोश खरोस के साथ निकाला गया. खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, बीडीओ प्रशांत कुमार,सीओ मोहित सिन्हा के नेतृत्व में विभिन्न अखाड़ों पर पुलिस बल एवं पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. शरारती तत्वों एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के खिलाफ प्रशासन पूरी तरह से चौकस था.
आपको बता दे की मोहर्रम की दसवीं तारीख को इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहिवसल्लम के नवासे इमाम हुसैन की कर्बला में हुई शहादत के बाद हर वर्ष लोग इस दिन को गम के रूप में मनाते हैं. इस रोज ताजिया को लोगों द्वारा ताजिया को उठाकर विभिन्न अखाड़े पर ले जाया जाता है. इस छपरा शहर सहित दौरान नगरा, खैरा, पेटढा, खोदाईबाग आदि स्थानों से निकाला गया और लोगो ने अपने करतब दिखाया.