CHHAPRA DESK – सारण जिले में पुन: दूसरी बार जहरीली शराब से मौतों की संख्या 08 तक पहुंच गई है जबकि महज 10 दिन पहले ही जहरीली शराब के कारण 14 लोगों की मौत हुई थी और दर्जन भर लोग अपनी आंखों की रोशनी हम आ चुके हैं. सारण में एक पखवाड़े के अंदर जहरीली शराब कांड के 2 मामले सामने आए हैं.
जहां पहले मामले में करीब 14 लोगों की मौत हुई और दर्जन भर लोग अपनी आंखों की रोशनी गंवा चुके हैं. वहीं, दूसरा मामला सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अब तक 08 मौतें हो चुकी है और कुछ लोग गैस्पिंग में बताए जा रहे हैं, जिन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं दर्जन भर लोग बीमार चल रहे हैं.
मृतकों में गड़खा थाना क्षेत्र के औढा गांव निवासी स्वर्गीय कमरुद्दीन खान के 40 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन खां, मढौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव निवासी रामा सिंह का 45 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह, देव महतो का 55 वर्षीय पुत्र कामेश्वर महतो, स्वर्गीय प्रभुनाथ राम के 55 वर्षीय पुत्र राम जीवन राम, भभीखन सिंह के 38 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सिंह, स्वर्गीय कैलाश राय का 62 वर्षीय पुत्र हीरा राय स्वर्गीय सुखन साह का 60 वर्षीय पुत्र लाल बाबू एवं भीषम राय शामिल हैं. वही द्वारिका महतो के 55 वर्षीय पुत्र रामनाथ महतो तथा नायक महतो के 60 वर्षीय पुत्र रामचंद्र राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.