ब्रेकिंग ; छपरा में भूमि विवाद को लेकर चली गोली से बाजार में मची अफरा-तफरी ; एक पक्ष से आधा दर्जन महिला-पुरुष जख्मी

ब्रेकिंग ; छपरा में भूमि विवाद को लेकर चली गोली से बाजार में मची अफरा-तफरी ; एक पक्ष से आधा दर्जन महिला-पुरुष जख्मी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास बाजार पर भूमि विवाद को लेकर अचानक गोली चलने लगी. जिसके बाद देखते-देखते बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वही दबंगों के द्वारा अचानक ही राजेंद्र साह के मिठाई दुकान पर हमला बोल दिया गया और दुकान में आग लगा तोड़फोड़ की गई. इस घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जिसके बाद जमकर मारपीट शुरू हो गई.

उस दौरान मारपीट के क्रम में राजेंद्र साह एवं उनके परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मामला शांत हुआ और उनके द्वारा घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. जिसके बाद सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी में राजेंद्र साह की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी, 35 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद गुप्ता, 34 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता, 22 वर्षीय पुत्री सरिता कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार, विनय कुमार गुप्ता की 25 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी शामिल है.

छपरा सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में जख्मी राजेंद्र साह के बयान पर विपक्ष के 41 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

51
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़