बहन से राखी बंधवाने कोलकाता गए युवक की नदी में डूबने से मौत

बहन से राखी बंधवाने कोलकाता गए युवक की नदी में डूबने से मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में उस समय चीख पुकार मच गई जब 24 वर्षीय युवक की कोलकाता हावड़ा गंगा नदी में शव मिलने की सूचना परिजनों को दूरभाष पर मिली. उसके मौत की खबर से परिजनों समेत गांव में मतम छा गया. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी अवधेश साह का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक राज्यस्थान में निजी कंपनी में काम करता था. रक्षाबंधन में शामिल होने के लिए गत 9 अगस्त को राज्यस्थान से मामा के घर कोलकाता के लिए प्रस्थान किया और 11 अगस्त को मामा के घर पहुंचा. 12 अगस्त को रक्षाबंधन रश्म पूरा होने के बाद 13 अगस्त से घर से घूमने के लिए निकला तो फिर वापस मामा के घर नहीं पहुंचा. जिसकी सूचना युवक की पिता को दी गई.

युवक का पिता कोलकाता में ट्रक चालक का काम करता था. पिता अपने ससुराल पहुंच परिजनों से जनकारी लिया और युवक की खोजबीन में जुट गया. 15 अगस्त को कोलकाता हावड़ा ब्रिज के पास में तैरते हुए युवक का शव पुलिस ने बरामद किया और घटना की जनकारी परिजनों को दूरभाष पर दिया.

उसके मौत की खबर मिलते ही पिता अवधेश साह, दादा सभापती साह, माता अनिता देवी, भाई रोहित कुमार, राजन कुमार, टिंकू साह, सुरेश साह, राकेश साह, बबिता देवी, निक्की देवी, पूनम देवी, मुन्नी देवी, उषा देवी का रो रोकर हाल बेहाल हो गया. मृत युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. युवक की शादी के लिए बात चीत चल रही थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़