बिजली चोरी के खिलाफ 03 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने जुर्माने के साथ दर्ज करायी प्राथमिकी

बिजली चोरी के खिलाफ 03 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने जुर्माने के साथ दर्ज करायी प्राथमिकी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बिजली चोरी के खिलाफ नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की सारण जिला ईकाई विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के द्वारा अभियान चलाकर 03 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिन पर जुर्माने के साथ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत सहायक अभियंता ने बताया कि पटना के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ टीम गठित की गई है. जिसमें कनीय विद्युत अभियंता द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के घर छापेमारी की गई.

छापेमारी में काशी बाजार कनीय अभियंता के द्वारा 03 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया है. जिनपर 01 लाख 11 हजार 782 रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. विद्युत एसडीओ ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. विद्युत चोरी करना कानूनी अपराध है. बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ साथ तीन साल के सजा का भी प्रावधान है.

Loading

16
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़