CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने छपरा शहर से पेट्रोल पंप लूट कांड सहित दर्जनभर लूट कांडो का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने उस लूट कांड में शामिल दोनों अपराधियों को दबोच लिया है. जिनके पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूटी गई दो मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल, दो सोने की चेन एवं 10,000 नगद बरामद किया है. वही शहर के गड़खा रोड स्थित शिवम पेट्रोल पंप से लूट कांड में पुलिस ने ₹7.80 लाख भी बरामद कर लिया है.
हालांकि उस लूट कांड में शामिल दोनों अपराधी बचकर भाग निकलने में सफल रहे हैं। गिरफ्तार दोनों अपराधी शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूम गंज मोहल्ला निवासी रितेश पाठक एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला निवासी विजय कुमार राय बताये गये हैं. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के समीप कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा लूट की योजना बनाई जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने के बाद उनके द्वारा टीम बनाकर वहां छापेमारी करने का आदेश दिया गया.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भागने के क्रम में बाइक सवार दो अपराधियों को दबोच लिया. जबकि अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई दोनों बाइक गड़खा एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. वही पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों के द्वारा दाउदपुर एवं मांझी थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा उस लूट कांड में लूटे गए दोनों सोने के चेन बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों के द्वारा एक संगठित टीम बनाकर शहर सहित अन्य प्रखंडों में लूट एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. वही पूछताछ के क्रम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद एवं अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बीते दिन नेवाजी टोला स्थित शिवम पेट्रोल पंप से लूटे गए ₹8.30 लाख में से ₹7.80 लाख की बरामदगी कर ली गई है. हालांकि उस लूट कांड में शामिल दोनों अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग स्थानों में दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं.