CHHAPRA DESK – सारण एसपी संतोष कुमार ने रात्रि में कई थानों की गस्ती एवं ऑडी ड्यूटी चेक की तथा निरीक्षण के क्रम में भेल्दी थाना एवं गड़खा थाना के क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय ऑडी पदाधिकारी को कर्तव्य से अनुपस्थित पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. अतः कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं आदेशोल्लंघन के लिए भेल्दी थाना के SI विजय शंकर उपाध्याय एवं गड़खा थाना के ASI प्रमिला देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक सारण सहित जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकार/पुलिस उपाधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षकों के द्वारा अपराध नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न जगहों पर थानों की रात्रि गस्ती चेकिंग की गई एवं इस क्रम में अपराध नियंत्रण/मद्यनिषेध के दृष्टिकोण के सघन वाहन चेकिंग भी की गई. पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी पुलिस निरीक्षकों को नियमित तौर पर अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत थानों की गस्ती चेकिंग एवं वाहन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि गश्ती दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा सके.

![]()

