पहले पति को छोड़ प्रेमी के संग रचाई थी शादी ; अब प्रेमी हत्या कर हुआ फरार तो मायके और ससुराल वालों ने शव लेने से किया इनकार

पहले पति को छोड़ प्रेमी के संग रचाई थी शादी ; अब प्रेमी हत्या कर हुआ फरार तो मायके और ससुराल वालों ने शव लेने से किया इनकार

CHHAPRA DESK – छपरा में प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब एक मामला सामने आया है, जहां पहले पति को छोड़ प्रेमिका अपने प्रेमी संग फरार हो गई और उसे शादी रचा ली. लेकिन कुछ महीनों बाद ही प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को फेंकने के बाद फरार हो गया. जिसके बाद उस महिला के शव की पहचान जिले के नगरा ओपी क्षेत्र के अरवा पोखरा गांव निवासी अजय राम की 25 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी के रूप में की गई. उस महिला का शव बनियापुर थाना अंतर्गत सिहोरिया-रजौली मुख्य मार्ग से बरामद किया गया है.

क्षेत्र में उसका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. वही महिला के शव की पहचान के बाद मामला खुलकर सामने आया. लेकिन, इस सूचना के बाद भी उसके पति और मायके वाले भी शव लेना तो दूर, देखने के लिए भी नहीं पहुंचे. तब जाकर मामला खुला कि उस महिला का बनियापुर थाना क्षेत्र के खाकी मठिया निवासी मिठू दुबे के साथ संबंध था और वह भागकर उस प्रेमी के साथ ही रहती थी. वहीं दोनों ने शादी कर ली थी. अब हत्या के बाद उसका प्रेमी मिठू दुबे फरार है. महिला की हत्या गला दबाकर की गई है. ऐसी स्थिति में उसके पहले पति और मायके वालों के द्वारा शव लेने से इनकार कर दिया गया.

थाना प्रभारी की पहल पर परिजन दाह संस्कार के लिए हुए तैयार

मुन्नी देवी बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठोरी गांव निवासी राम कुमार राम की पुत्री थी. उसके शव का पोस्टमार्टम बनियापुर थाना पुलिस के द्वारा कराया गया. जिसके बाद शव के दाह संस्कार की समस्या उत्पन्न हो गई. तब जाकर बनियापुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के द्वारा उसके मायके वालों को दाह संस्कार कराने के लिए इस शर्त पर राजी किया गया कि वह दाह संस्कार के खर्च को वहन करेंगे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़