लूट कांड के लिए निकले 7 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा ; गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

लूट कांड के लिए निकले 7 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा ; गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में किसी लूट कांड को अंजाम देने के लिए निकले 7 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है. वहीं उनकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जिला के गड़खा थानान्तर्गत लूट के लिए निकले 07 अपरायकर्मियों को 01 देसी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 04 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर विगत दिनों मढौरा थानान्तर्गत लूटी गई एक ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर गांव निवासी नितेश कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ पिउवा, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जघौली बथानी निवासी अफरोज अली व अफजाद अली, ओल्हनपुर गांव निवासी मोहम्मद रिजवान, गड़खा थाना क्षेत्र के मैकी गांव निवासी चंद्रमा मांझी व सत्येंद्र कुमार राय शामिल हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़