छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने फल दुकान से ₹2500 लूटे

छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने फल दुकान से ₹2500 लूटे

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतारनग‌र थाना अन्तर्गत मठिया कमालपुर शिवमंदिर के पास अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने फल दुकानदार से ₹2500 लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित फल व्यवसायी स्थानीय थाना क्षेत्र के भरहा के पास गंगाजल गांव निवासी शंकर साह का 20 वर्षीय मुन्ना साह बताया गया है.

वह फल का ठेला लेकर जा रहा था तभी अपाचे बाइक सवार तीन अपराधियों ने उससे 2500रू छीनकर भागने में सफल हो गये. हालांकि इस मामले में फल वाले के द्वारा समाचार प्रेषण तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी है. इस घटना को लेकर अब छोटे-मोटे दुकानदारों को भी छीना झपटी का भय सताने लगा है क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़