2 सितंबर को छपरा से जाने वाली और आने वाली अनेक ट्रेनें रहेंगी निरस्त ; यात्रा से पहले देखें कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त और किस ट्रेन का मार्ग रहेगा परिवर्तित

2 सितंबर को छपरा से जाने वाली और आने वाली अनेक ट्रेनें रहेंगी निरस्त ; यात्रा से पहले देखें कौन सी ट्रेनें रहेंगी निरस्त और किस ट्रेन का मार्ग रहेगा परिवर्तित

CHHAPRA DESK – उत्तर रेलवे के मानकनगर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन के कार्य के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है. इस बात की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है.

छपरा से प्रस्थान और आगमन में निम्न गाड़ियों का किया गया है निरस्तीकरण

* छपरा से 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

* मथुरा से 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली – 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

* छपरा से 01 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15083 छपरा- फर्रूखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

* फर्रूखाबाद से 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

* बरौनी से से 02 सितम्बर, 2022 को प्रस्थान करने – वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

* नई दिल्ली से 02-03 सितम्बर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली -बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

* मार्ग परिवर्तन :

* पाटलिपुत्र से 02 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी कानपुर सेण्ट्रल, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं0, अछनेरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा एवं बूंदी स्टेशनों से होकर नही जायेगी.


* मुजफ्फरपुर से 01 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-आलमनगर-मुरादाबाद-दिल्ली-जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी. फलस्वरूप यह भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुण्डला एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों से होकर नही जायेगी.

* बरौनी से 01 सितम्बर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल परिवर्तित मार्ग लखनऊ- आलमगनगर -बालामऊ-उन्नाव के रास्ते चलाई जायेगी.

* डा0 अम्बेडकरनगर से 01 सितम्बर,2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा0 अम्बेडकर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी. फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ, सुल्तानपुर एवं जौनपुर सिटी होकर नही जायेगी.

Loading

E-paper