CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मढौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धेनुकी गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक का शव गांव स्थित कन्या विद्यालय के पीछे से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी कामेश्वर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र शशी भूषण कुमार सिंह के रूप में की गई है. उसके शव मिलने की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं सूचना के बाद मढ़ौरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी पीट कर हत्या की गई है. उसके चेहरे एवं शरीर पर जख्म के कई निशान मौजूद हैं. वह बीती रात्रि 9:30 पर बिना भोजन किए घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई.
इसी बीच सुबह उन्हें सूचना मिली कि गांव स्थित कन्या विद्यालय के पीछे उसका शव पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो शव देखकर उनके होश उड़ गए. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.