CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक शिक्षक द्वारा कट्टा से केक कटिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वही क्ट्टे से केक कटिंग का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
मामला मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है, जहां अफजल नामक युवक शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ देसी कट्टा लहराते हुए केक काटा और शिक्षक दिवस मनाया. बताया जाता है कि अफजल स्थानीय जयनाल पब्लिक स्कूल का शिक्षक है. खास बात यह है कि उक्त शिक्षक द्वारा कट्टे से के कटिंग किए जाने के दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी वहां उपस्थित थी. जो कि कहीं ना कहीं शिक्षा के मंदिर के लिए दुर्भाग्य की बात है. जहां, शिक्षक कलम की बजाय कट्टा लहरा रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस मामले में पूछे जाने पर मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर उनके द्वारा उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि फिलहाल शिक्षक के द्वारा एयर गन दिखाया गया है, लेकिन वायरल वीडियो में कुछ और ही नजर आ रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.