अफजल का धोखा, कट्टे के बदले पुलिस को थमाया एयर गन ; प्राथमिकी को असली गन के लिए खाक छान रही पुलिस

अफजल का धोखा, कट्टे के बदले पुलिस को थमाया एयर गन ; प्राथमिकी को असली गन के लिए खाक छान रही पुलिस

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अफजल द्वारा कट्टा से केक कटिंग किए जाने के वायरल वीडियो ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है. उस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उक्त शिक्षक को हिरासत में लेकर दूसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. वीडियो में दिख रहा कट्टा बरामद नहीं होने के कारण पुलिस अभी भी प्राथमिकी के लिए सोच विचार कर रही है.

 

क्योंकि, अफजल के द्वारा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद एयर गन पुलिस को सुपुर्द किया गया था. जबकि हकीकत यह है कि उस के द्वारा असली कट्टे से केक का कटिंग किया गया था, जो कि वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है. मामला मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है, जहां अफजल नामक युवक शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ देसी कट्टा लहराते हुए केक काटा और शिक्षक दिवस मनाया. बताया जाता है कि अफजल स्थानीय जयनाल पब्लिक स्कूल का शिक्षक है.

खास बात यह है कि उक्त शिक्षक द्वारा कट्टे से के कटिंग किए जाने के दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं भी वहां उपस्थित थी. जो कि कहीं ना कहीं शिक्षा के मंदिर के लिए दुर्भाग्य की बात है. जहां, शिक्षक कलम की बजाय कट्टा लहरा रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़