JALNA, MAHARASHTRA : एडवोकेट किरण लोखंडे की हत्या मामले की त्वरित जांच कर तहसील जालना पुलिस थाने के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को सुलझाने के लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना इकाई ने तहसील जालना पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरिक्षक संभाजी नामदेव वडते एवं पुहेकां चापलकर को सन्मानित किया.
इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शेख उमर (बबलू भाई), विधि सलाहकार एड राहुल इंगोले, जिला महासचिव एस प्रेमभाई जाधव, जिला उपाध्यक्ष अश्फाक पटेल, शहराध्यक्ष शेख शकील, शेख मुजिबोद्दीन, मराठवाडा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी, प्रदेश महासचिव व्यंकटेश सूर्यवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष शेख नबी सिपोराकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष जावेद पठाण, शबाब बागवान आदि उपस्थित रहें.