सिवान में मेला देखने जा रहे युवक को चाकू घोंप मोबाइल की लूट

SIWAN DESK – छपरा-सिवान एनएच-531 स्थित कोडारी गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को चाकू घोंप उसका मोबाइल लूट लिया. जिसके बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ गांव निवासी अवध माली का 19 वर्षीय पुत्र आकाश माली बताया गया है. बताया जाता है कि वह युवक अपने घर सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ से मेला देखने के लिए पचरुखी थाना क्षेत्र के अतूगंज बाजार जा रहा था. तभी कोडारी गांव के पास छपरा की तरफ से एक बाइक पर सवार चार की संख्या में बदमाशों ने साइकिल सवार युवक को रोक कर मोबाइल लूटने का प्रयास किया. वहीं विरोध किये जाने पर अपराधियों ने उसके जांघ पर चाकू मार कर मोबाइल छीन फरार हो गए. जिसके बाद साइकिल सवार युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगा. जिसके बाद वह स्थानीय लोगों के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

Loading

E-paper