CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में अब 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी भी ड्रेस कोड में रहेंगे. यह निर्णय छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक कार्यालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान लिया गया. रोगी कल्याण समिति के बैठक के दौरान सर्वप्रथम गत बैठक की समीक्षा की गई. जिसके बाद आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया.
तदुपरांत यह निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार 60 दिनों के अंदर स्वास्थ्य महकमे को पूरी तरह अपडेट किया जाएगा. जिसके तहत सदर अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने, आईसीयू में बेड की संख्या बढ़ाने, मरीजों के लिए प्रतिक्षालय बनाने एवं अल्ट्रासाउंड की सेवा बढ़ाने के लिए चिकित्सकों की व्यवस्था को लेकर पत्राचार किए जाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की घोर कमी है. 72 में मात्र 39 चिकित्सकों के सहारे अस्पताल की व्यवस्था को संचालित किया जा रहा है. वही सदर अस्पताल में एनएसथेटिक चिकित्सक की कमी है. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बैठक के दौरान सदर अस्पताल के ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड में इंडस्ट्रियल आरो लगाने, जर्जर भवन को तोड़ने, सभी तरफ सीसीटीवी की व्यवस्था करने, 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच उपलब्ध कराने एवं जनरल सर्जरी बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, रोगी कल्याण समिति से मोहम्मद खुशरू, मनोहर मानव, विजय प्रताप चुन्नू, विद्या सिंह एवं स्वास्थ्य समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.