GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के फुलवरिया प्रखंड अंतर्गत रामपुर-काजीपुर गांव के समीप से होकर गुजरी हथुआ शाखा नहर में गुरुवार के दोपहर 10 से 12 फूट का घड़ियाल दिखने से ग्रामीणों में भय व दहशत फैल गई है. वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय, थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, श्रीपुर ओपी अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सहनी हथुआ शाखा नहर पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों द्वारा नहर में घड़ियाल देखने को बताया गया तथा मोबाइल में रिकॉर्ड के वीडियो को भी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को दिखाया.
घंटों पदाधिकारियों ने रामपुर, काजीपुर से लेकर माड़ीपुर तक घड़ियाल को देखने और पकड़ने का उपाय करते रहे. उधर अंचलाधिकारी ने वन विभाग को भी सूचना दे दी. ग्रामीण ने बताया कि वे नहर की तरफ घूमने गए थे. दोपहर करीब 01 बजे उसे हथुआ शाखा नहर में घड़ियाल दिखाई दिया. इस नहर में पशुओं को पानी पिलाने के लिए लोग जाते हैं और इसके आसपास मकान भी बने हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से गुजरने वाली नहर में लगभग 12 फुट का घड़ियाल है. वही उसके बाद घड़ियाल नहर के पानी में आगे बढ़ता चला गया और दिखाई नहीं दिया है.
हालांकि ग्रामीणों द्वारा नहर के आसपास पहरा लगा दिया है. वहीं प्रखंड प्रशासन नहर के किनारे लोगों से नहीं जाने का अपील किया है. खासकर युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि नहर में नहाने पर प्रतिबंध के साथ-साथ घड़ियाल के आसपास जाने से मना कर दिया है. उधर प्रशासन द्वारा वन विभाग को सूचना देने के बाद शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी है.