CHHAPRA DESK- छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकड्डी गांव निवासी 7 वर्षीय खुशी की मौत जितिया पर्व के पूर्व संध्या हो गई. जिसके बाद परिवार की खुशी ही छीन गई. मृत बच्ची जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी विजय साह की पुत्री खुशी कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर के सकड्डी गांव में सर्पदंश से एक एक बच्ची अचेत हो गई, जिसकी मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गई.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह बच्ची घर के समीप खेत में कुछ कर रही थी तभी किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. जिसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास चले गये, जहां झाड़-फूंक के दौरान उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बारे घर वालों में कोहराम मच गया. उसकी मां का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. वहीं रोते पीटते परिजन बच्ची के शव को लेकर घर के लिए निकल गये.
![]()

