सिरफिरे युवक ने प्रखंड कार्यालय में घुस कंप्यूटर और कूर्शियों को तोड़ा ; विरोध करने पर कर्मियों को भी पीटा

सिरफिरे युवक ने प्रखंड कार्यालय में घुस कंप्यूटर और कूर्शियों को तोड़ा ; विरोध करने पर कर्मियों को भी पीटा

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड कार्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया, जब एक सिरफिरे युवक ने प्रखंड कार्यालय के वीसी रूम में घुसकर कंप्यूटर सहित कुर्सियों को तोड़ दिया. कार्यालय के कंप्यूटर को टूटता देख जब प्रखंड कर्मियों ने विरोध किया तो युवक ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक भोरे प्रखंड के भोरे गांव निवासी, शशि भूषण राय का 28 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार राय है, जो प्रखंड कार्यालय अपनी गांव की एक सड़क बनवाने को लेकर गया हुआ था, उस वक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार मनरेगा कर्मियों के साथ मीटिंग कर रहे थे, बाहर से ही तेज आवाज लगाकर युवक बोला की मेरी गांव की सड़क कब बनेगा

प्रखंड विकास पदाधिकारी अभी सोच ही रहे थे कि यह कौन युवक है कि कार्यालय के बाहर से आवाज लगा रहा है, इसी बीच युवक प्रखंड कार्यालय के अंदर प्रवेश कर गया, और सीधा वीसी रूम में घुसकर उसने वीडियो कांफ्रेंस के लिए रखे कंप्यूटर और कुशियों को तोड़ कर नष्ट कर दिया.

कुर्सी को टूटता देख जब प्रखंड कर्मी उसके पास पहुंचे और विरोध जताया तो सनकी युवक ने कर्मियों पर भी हमला बोल दिया, जिसमें प्रखंड के 2 कर्मी चोटिल हो गए, सूझ बूझ के साथ किसी तरह से कर्मियों ने सनकी युवक को अपनी पकड़ मे ले लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी, घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे और सनकी युवक को हिरासत में ले लिया.
वहीं आरोपी के पिता शशिभूषण राय के मुताबिक आरोपी युवक आज 4 माह से मेंटल डिस्टर्ब है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़