GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला अंतर्गत कुचायकोट प्रखंड के भोपतपुर गांव की बेटी शेफाली चौबे ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में होने वाले छात्र संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष का पद जीत कर अपने गांव का नाम रौशन करते हुए पूरे जिले का नाम रोशन किया है. बताया जाता है कि भोपतपुर गांव निवासी प्रभाकर चौबे अपनी पत्नी अनामिका देवी के साथ फरीदाबाद में रहकर काम करते हैं.
उनकी बेटी शेफाली चौबे दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करती है. वह बॉटनी से रिसर्च कर रही है. इसी दौरान हिंदू कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट में छात्रसंघ चुनाव शुरू हो गया. जिसमें भोपतपुर की बेटी शेफाली चौबे भी चुनाव मैदान में कूद गई. वही पर्चा दाखिल करने के बाद अपने छात्र साथियों के साथ शैक्षणिक कार्य करते हुए प्रचार प्रसार में भी जुटी हुई थी.
मंगलवार के दिन छात्र संघ का मतदान तथा मतगणना कराया गया. इस दौरा शेफाली चौबे को उपाध्यक्ष पद के लिए 52 वोट प्राप्त हुए जबकि निकटतम विरोधी को मात्र 30 वोट मिले थे. शेफाली चौबे के छात्र संघ का चुनाव जीतने के बाद परिवार के साथ मित्र मंडली में भी खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि शेफाली चौबे जिले के वरीय अधिवक्ता तथा कांग्रेस नेता जानकी शरण पाठक की पौत्री है.