लूटे गये कोयला लदे ट्रक कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

लूटे गये कोयला लदे ट्रक कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

 GAYA DESK – गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिनारी पुल के पास से बीती रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटे गये कोयला लदे ट्रक की सूचना के बाद बाराचट्टी थाने के पुलिस एवं मोहनपुर थाने की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक एवं कोयला को बरामद कर लिया है. साथ ही भट्ठे मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुज शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बुधवार की देर रात 11:30 बाराचट्टी थाना क्षेत्र के छिनारी पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक कोयला लदा लूट लिया था. सूचना के बाद उस कांड का उद्भेदन महज 4 घंटे के अंदर ही करते हुए लूटी गई ट्रक व कोयला को बरामद कर लिया गया है.

डीएसपी ने बताया कि कोयला लदा ट्रक झारखंड से यूपी के जौनपुर जा रहा था. तभी अपराधियों ने ट्रक चालक को मारपीट करते हुए ट्रक को लूट लिया था. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक व कोयला को बरामद कर लिया है. उक्त मामले में ईंट भट्ठा के मालिक सौरभ उर्फ गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.


जिसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा. छापेमारी दल में बाराचट्टी थाना प्रभारी राम लखन पंडित, मोहनपुर थाना अध्यक्ष एवं एसआई बाराचट्टी थाना मनोज कुमार शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि लूट की घटना का 4 घंटे में उद्भेदन किया गया है. यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले की कार्रवाई करते हुए थाना में कांड संख्या 854/22 में एफ आई आर दर्ज की गई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़