छपरा में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर ; सदर अस्पताल में भर्ती

छपरा में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर ; सदर अस्पताल में भर्ती

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात्रि हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे आनन-फानन में जनता बाजार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. हालांकि छपरा सदर अस्पताल में भी उसमें की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से जख्मी युवक एकमा थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी पतलू राय का 32 वर्षीय पुत्र सनोज राय बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका गांव में कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. जिस विवाद को लेकर उसे अकेला पाकर कुछ लोगों ने उसके ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान सनोज वहां से बचकर भाग निकला. तब तक उसके पीठ पर चार पांच जगहों पर चाकू के वार किए गए हैं. हालांकि चीखने चिल्लाने पर उस पर हमला करने वाले युवक भाग गए और आनन-फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

इस दौरान छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हर्षित राज ने बताया कि युवक के पीठ पर करीब आधा दर्जन चाकू के जख्म है. फिलहाल एक्सरे करा कर उसका रिपोर्ट देखा जा रहा है. जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़