CHHAPRA DESK – छपरा में बीती रात उत्पाद विभाग के बैरक पर शराब तस्कर के समर्थकों ने हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. बताते चलें कि बीती रात्रि उत्पाद पुलिस ने नई बस्ती के 4 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके समर्थन में लोग उत्पाद विभाग के बैरक में पहुंच गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान हंगामा करने वाले लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बीती रात रतनपुरा इलाके में छापेमारी कर शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनके समर्थन में डेढ़ सौ से अधिक लोग पुलिस बैरक पर पहुंचे और आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे.
पुलिस द्वारा उनको नहीं छोड़ने पर उन्होंने हंगामा किया और तोड़फोड़ की. जिसमें उत्पाद पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर नगर थाना में केस दर्ज कराया गया है और हंगामा करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.