https://fb.watch/fMlp–jlmQ/
CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में आदित्य हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को उबल पड़ा. ग्रामीणों ने जलालपुर बाजार को बंद करा दिया।इस दौरान महेंद्र मिश्र चौक पर बंद समर्थकों एवं पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक भी हुई. हालांकि यातायात को सुचारू रूप से पुलिस ने बहाल करा दिया।बंद के दौरान सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह तथा सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ जलालपुर में कैंप किए हुए थे.
जलालपुर पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर आदित्य हत्याकांड के दो अन्य आरोपी तथा भटकेसरी का अरबाज अली तथा चाईपाली गांव के मिस्टर अली को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. हालांकि अभी भी आदित्य हत्याकांड में तीन आरोपी फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है. वहीं आदित्य के परिजनों से नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है.