CHHAPRA DESK – छपरा जिले के जलालपुर स्थित उच्च विद्यालय में बीते 21 सितंबर को आदित्य की हत्या के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश लगातार जारी है. सोमवार को लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय शोक संतप्त परिजनों से मिले. परिजनों से मिलकर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने आदित्य के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर पार्टी स्तर पर प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा इसके लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद की जाएगी.
वहीं मौके से ही सारण एसपी संतोष कुमार को फोन कर आदित्य हत्या के मुख्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं आदित्य तिवारी के पिता टुनटुन तिवारी ने विद्यालय प्रशासन पर दोषारोपण करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से ही उसके पुत्र की हत्या हुई है. क्योंकि विद्यालय प्रशासन को आदित्य के द्वारा पहले झगड़े के विषय में बता दिया गया था. वही उसको विद्यालय परिसर में चाकू गोदे जाने के बाद विद्यालय के शिक्षक फरार हो गये.
बता दें कि विगत 21 सितंबर को जलालपुर थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय में आदित्य की चाकू गोदकर हत्या विद्यालय के छात्रों के द्वारा ही की गई थी. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है, जो कि कोचिंग से शुरू हुआ था और विद्यालय में जाकर हत्या का कारण बन गया. मृत छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार है, जो कि दसवी कक्षा का छात्र है. हालांकि भटकेसरी के पड़ोसी गांव चायपलिया निवासी सोनू खान के द्वारा इस हत्या से पूर्व में अपने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट लगाया जाता है, जिसमें कहा जाता है कि “जेल होई चाहे बेल होई आज जलालपुर में खेल होई”.
जिससे पता चलता है कि आदित्य के हत्या की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली गई थी और इस घटना को अंजाम भी दिया वह भी विद्यालय परिसर में. इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव के साथ मार्कंडेय ओझा, राजकुमार मिश्रा, नागेंद्र तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.