छपरा में अनियंत्रित बाइक के धक्के थे वृद्ध की मौत ; परिजनों में कोहराम

छपरा में अनियंत्रित बाइक के धक्के थे वृद्ध की मौत ; परिजनों में कोहराम

CHHAPRA DESK- छपरा जिले के अमनौर थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव में अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक जिले के अमनौर थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह का 60 वर्षीय पुत्र जगरनाथ सिंह बताये गये हैं. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह घर से बाजार जा रहे थे.

सड़क पर किसी मवेशी के आने के बाद वापस कर दूसरी साइड में चले गये तब तक तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गए, जिससे वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों एवं परिजनों के द्वारा उन्हें आननफानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. परिवार वालों का रो-रो कर हाल बेहाल है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़