CHHAPRA DESK – फिर एक निर्भया इंसाफ मांग रही है. मामला सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र का है. जहां इंसाफ नहीं मिलते देख गैंगरेप की पीड़िता समाहरणालय गेट के समीप धरने पर बैठ गई. इस दौरान पीड़िता ने बताया कि उसे इंसाफ मिलता नहीं दिख रहा है और उसे संदेह है कि मामले की लीपापोती की जा रही है. बता दें कि विगत 5 सितंबर को उसके साथ 3 लड़कों के द्वारा उस समय दुष्कर्म किया गया जब वह खेत में शौच के लिए जा रही थी.
जिसके बाद काफी जद्दोजहद पर प्राथमिकी दर्ज हुई और 1 सप्ताह बाद उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. जिसके कारण उसे रिपोर्ट के सही आने में संदेह है ऐसी स्थिति में उसके द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि गैंगरेप के बाद जब्त किए गए कपड़े का एफ एस एल में जांच कराया जाए. इसके साथ ही उन तीनों लड़कों का भी जांच कराया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके और उसके दुष्कर्मी फांसी के फंदे तक पहुंच सके. इस दौरान उसे न्याय दिलाने को लेकर काफी संख्या में महिलाएं भी धरने पर बैठी रहीं.