चोरी की बाइक लेकर भाग रहे तीन बदमाशों ने व्यवसायी को मारी टक्कर ; आक्रोशित लोगों ने तीनों की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

चोरी की बाइक लेकर भाग रहे तीन बदमाशों ने व्यवसायी को मारी टक्कर ; आक्रोशित लोगों ने तीनों की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के पास बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ कर व्यवसायियों ने जम कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया. उक्त तीनों अपराधी आलोक कुमार,कमलेश कुमार व कुश कुमार भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर कटसा के रहने वाले बताए जाते हैं. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही पल्सर बाइक पर सवार होकर दिघवारा की ओर से काफी तेज गति से आ रहे थे.

उसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक चला रहे अपराधी ने डेरनी बाजार के पास किराना व्यवसायी कृष्णा गुप्ता को ठोकर मार दी।जिसके बाद खुद अपराधी भी बाइक से गिर गए. इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने तीनों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी।इसी बीच डेरनी पुलिस पहुंच गई. घायलावस्था में व्यवसायी सहित तीनों अपराधियों को पुलिस इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई.

लेकिन व्यवसायी की स्थिति गम्भीर होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि तीनों ने स्वीकार किया है कि उसकी बाइक चोरी की है. जो जलालपुर से चोरी की गई है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Loading

31
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़