CHHAPRA DESK – सारण जिले के मंडलकारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई. मृत कैदी जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के भाथा सोनहो गांव निवासी स्व जग नारायण महतो का 45 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा महतो उर्फ बरारी महतो बताया गया है. उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मां लालती कुंअर तथा पत्नी पूनम देवी ने बताया कि वह छपरा जेल में बंद थे. शनिवार को दूरभाष पर मौत की जनकारी मिली. परिजनों ने बताया कि जेल में मौत हुआ कि अस्पताल में यह जनकारी नही है.

मृतक भाई में अकेला था. जिसके कंधे पर वृद्ध माता, पत्नी तीन पुत्री तथा एक छोटे पुत्र के पालन पोषण की जिम्मेवारी थी. उसकी मौत होने से परिवार की पालन पोषण की जिम्मेवारी अब वृद्ध माता तथा पत्नी के कंधे पर आ गई है. मौत की खबर मिलते ही वृद्ध माता लालती देवी, पत्नी पूनम देवी, तीन पुत्री रागनी कुमारी, चांदनी कुमारी, छोटी कुमारी तथा पुत्र अजीत कुमार की चीख पुकार से महौल गमहीन हो गया.

मालूम हो कि 4 जुलाई को फुलवरिया भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से लगभग एक दर्जन व्यक्ति का मौत हो गयी थी. जहरीली शराब कांड के दौरान पुलिस ने विश्वकर्मा महतो को घर के समीप शिव मंदिर से गिरफ्तार किया था. उस समय से अभियुक्त जेल में था.

![]()

