CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर गढ़वाल टोला में करंट लगने से एक साथ दंपति की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत दंपति स्थानीय रामपुर गढ़वाल टोला निवासी 60 वर्षीय रामनाथ ठाकुर और उनकी पत्नी 56 वर्षीय लीलावती देवी बताये गये हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामनाथ ठाकुर खेत से वापस लौटने के बाद हाथ-पैर धोने के लिए घर में चापाकल के साथ लगे मोटर को ऑन करने गए. तभी, उन्हें करंट का तेज झटका लगा और उन्हें तड़पते देख पत्नी दौड़कर उनको बचाने गई तो वह भी करंट की चपेट में आ गई.
जिसके बाद देखते ही देखते पति-पत्नी दोनों की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई. हालांकि अचेत अवस्था में परिवार वाले उन्हें लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक के द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
इस दौरान मृतक के परिजनो ने बताया कि घर में लगे चापाकल के मोटर को ऑन करने के दौरान उन्हें करंट का झटका लगा और उनकी पत्नी उनको बचाने गई तो दोनों करंट की चपेट में आकर अचेत हो गए. जिसके बाद घरवालों के द्वारा बिजली का कनेक्शन काटकर दोनों को हटाया गया और स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उनको मृत बतलाया गया.