ड्यूटी करने विद्यालय जा रहे शिक्षक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा ; मौत के बाद मचा कोहराम

ड्यूटी करने विद्यालय जा रहे शिक्षक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा ; मौत के बाद मचा कोहराम

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत मौके पर हो गई. मृत शिक्षक सिवान जिले के रामपुर भगवानपुर गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल साह का 50 वर्षीय पुत्र महेश प्रसाद बताए गए हैं, जो कि छपरा जिले के बनियापुर स्थित एक विद्यालय में कार्यरत थे और छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत आदर्श कॉलोनी में रह रहे थे.

आज विद्यालय जाने के लिए वह बाइक से निकले थे. जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत उमधा गांव स्थित फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस सूचना के बाद विद्यालय के सभी शिक्षक और परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

जहां परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई. जिसके बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Loading

21
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़