CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण होने वाले भारी लाभ के लिए बगल के सटे राज्यों से तस्करों द्वारा शराब तस्करी कर लाकर बिहार में महंगे दामों में बेचा जा रहा है. जिसको लेकर रेल प्रशासन द्वारा भी तीनों में लगातार चौकसी बरती जा रही है.
उसी क्रम में उक्त गाड़ी के स्कॉर्ट पार्टी कमांडर हेका प्रमोद तिवारी साथ स्टॉफ रेसुब गोरखपुर (पूर्व) की संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13020 के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन PF- 03 पर आगमन के पश्चात निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या 122403 GS के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग लावारिस हालत में बरामद किया गया, जिसे PF पर नीचे उतारकर चेक करने पर बैग के अंदर से 80 पीस टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.