14 अक्टूबर को पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे आयुष चिकित्सक

14 अक्टूबर को पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे आयुष चिकित्सक

CHHAPRA DESK – बिहार के आयुष चिकित्सक अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर 14 अक्टूबर को पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान बिहार के सभी जिलों से आयुष चिकित्सक पटना पहुंचकर इस हड़ताल को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करें. आयुष चिकित्सकों की मांग है कि उन्हें भी सरकार नियमित सेवा के लिए बहाल करे. आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार (ASAB) के अध्य्क्ष डॉ अमित तिवारी ने कहा कि सरकार आयुष चिकित्सकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

चाहें शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, आयुष चिकित्सक अपनी सेवा इमानदारी पूर्वक दे रहे हैं. बावजूद सरकार आयुष चिकित्सकों के साथ भेदभाव बरत रही है, जो कहीं से उचित नहीं है. अगर हम लोगों की मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो हम लोगों ने आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार कर रखी है. वक्ताओं ने कहा कि ASAB संघ के राज्यस्तरीय नेतृत्व के दिशा निर्देश में 3270 आयुष चिकित्सकों की नियमित बहाली में हो रहे विलम्ब के कारण चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिय गया है. जिसके तहत 14 अक्टूबर को पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि आयुष चिकित्सक स्थाई नियुक्ति को लेकर 19 सितंबर से काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे है. वहीं इस आंदोलन के क्रम में 8 अक्टूबर को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों, छपरा एवं पटना कारगिल चौक पर कैंडल मार्च निकाल शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि सरकार ने आयुष चिकित्सको की नियमित बहाली के लिए किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं की गई है.

जिसको लेकर पूरे बिहार में समस्त आयुष चिकित्सक 14 अक्टूबर को बिहार तकनीकी सेवा आयोग का शांतिपूर्वकर घेराव करेंगे, जिसकी पुरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी. मौके पर डॉ निशान्त प्रभाकर , डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ रूपेश कुमार पाण्डेय, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार गुप्ता, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ अहमद अली, डॉ विभा रानी, डॉ कुमारी ललीता मिश्रा, डॉ अन्नू सिंह, डॉ धनन्जय कुमार सिंह, डॉ सिद्धार्थ शंकर पाण्डे, डॉ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Loading

E-paper