https://youtu.be/ab1RqTXUI4c
CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी घाट पर अचानक एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी. संयोग अच्छा रहा कि उसे छलांग लगाते देख नाविकों ने चारों को नदी से बचा लिया. जब उस महिला से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह अपनी जिंदगी से तंग आकर आत्महत्या करने की नीयत से नदी में छलांग लगाई थी. उक्त महिला जलालपुर बिन्दटोली गांव निवासी पंकज महतो की पत्नी नेहा देवी बतायी गई है.
पूछताछ पर उसने बताया कि उसके साथ सास, ससुर, देवर और पति मारपीट करते हैं. उसको हमेशा पीटते रहते हैं. आज भी सुबह में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी. महिला ने बताया कि रोज रोज की कलह से ऊब गई थी. इसलिए अपने दो बेटा और एक बेटी के साथ नदी में छलांग लगाया था. हालांकि तिवारी घाट पर मौजूद लोगों ने सभी को डूबने से बचा लिया और डोरीगंज थाना को घटना की जानकारी दी गई.
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस महिला को थाने लायी और यह सूचना उसके ससुराल वालों एवं मायके वालों को देकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर ससुराल पक्ष को हिदायत देकर उसे ससुराल वालों को सौंप दिया. इसके बाद उसके ससुराल वालों को हिदायत दी गई कि अगर उसके साथ मारपीट की जाती है तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और प्रताड़ना मामले में सभी को जेल भेज दिया जाएगा.