CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक का शव ब्रह्मपुर पुल के समीप झाड़ी से बरामद किया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव की शिनाख्त स्थानीय थाना क्षेत्र के नया बस्ती मोहल्ला निवासी विद्याचरण शर्मा के रूप में की गई.
समाचार प्रेषण तक इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ब्रह्मपुर पुल के समीप झाड़ी से विद्याचरण शर्मा का शव बरामद किया गया है. जिसकी लाठी डंडे से पीट कर हत्या की गई है.
वह नया बस्ती मोहल्ले में घर बना कर अकेले वहां रहता था. हत्या किन परिस्थितियों में हुई और कैसे हुई इसके विषय में जांच की जा रही है. विद्याचरण शर्मा रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटका बैजू टोला सिताबदियारा निवासी सरयू प्रसाद का पुत्र बताया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके कारण घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. पुलिसिया जांच जारी है.