CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागाव थानान्तर्गत महदलीचक गोपालपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतने के बाद सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक नया गांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी स्व सुरेंद्र सिंह का 48 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार सिंह बताया गया है. बताया जाता है कि अरूण कुमार सिंह घर के समीप पलानीनुमा बथानी में अकेले सोया हुआ था. मध्य रात्रि में सोये अवस्था मे अज्ञात अपराधियो ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद उसके गले पर भी धारदार हथियार से प्रहार किया गया.
जिसके बाद उसके द्वारा चीखने चिल्लाने पर अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह मे परिजन को भी इस बात की जानकारी घटनास्थल पर पहुचने पर चली. जिसके बाद स्थानीय थाना के पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिजनों कझ सुपुर्द कर दिया गया. उसको पत्नी के अलावे तीन अविवाहित बच्ची और एक बच्चा है. जिनका रो रोकर हाल बेहाल है. वहीं पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस हत्या मामले में जांच उपरांत अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.