CHHAPRA DESK- छपरा जिले में आभूषण व्यवसायी को चाकू घोंप उसके अन्य साथियों के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर ₹20 लाख रुपए के सिल्वर आभूषण लूटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहान चौक के समीप की है. इस मामले की सूचना मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर दरियापुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं जख्मी व्यवसायी का इलाज कराया जा रहा है.
बताया जाता है कि छपरा के नगर थाना अंतर्गत मोहन नगर निवासी आभूषण व्यवसायी जितेंद्र कुमार तीन अन्य व्यवसायी साथियों के साथ टेंपो रिजर्व कर पटना गए थे. जहां से उनके द्वारा ₹20 लाख रुपए मूल्य के सिल्वर आभूषण एवं बर्तन की खरीदारी कर बैग में भरकर टेंपो से वापस छपरा लौट रहे थे. उसी बीच दरियापुर थाना अंतर्गत मटिहान चौक के समीप अपराधियों ने टेंपो को रोक कर बैग लूटने का प्रयास किया. जिसके बाद विरोध करने पर अपराधियों ने एक व्यवसायी को चाकू घोंप दिया. वहीं अन्य अपराधियों ने पॉकेट से मिर्ची पाउडर निकालकर चारों व्यवसायियों के आंखों में झोंक दिया. जिसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. बताया जाता है कि ₹20 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी भी टेंपो से पीछा कर इस लूट की घटना को अंजाम दिए हैं. वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
अपराधियों के चाकू से जख्मी अन्य व्यवसायी का उपचार गड़खा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में दरियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मटिहान चौक के समीप से ₹20 लाख के चांदी के आभूषण की लूट हुई है. जांच जारी है.